T20 Word cup 2024 के ओपनिंग बैट्समैन है ये/ and India vs Pakistan का मैच का दिन

T20 Word cup 2024  एस बार जून में होने की संभावना है भारतीय क्रिकेट टीम भूखे शेरो की तरह बहुत आस लायेगे हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम को इस बार वेस्टेंडीज तथा USA से T20 विश्व कप में लीग मैच में भिड़ना पड़ सकता है. इसके बाद सुपर 8 मैच होगे.

भारतीय क्रिकेट टीम South Africa में अपने मेजवानो को धूल चटा रही है. दो मैचो का आखिरी मुकाबाला खेल रही है. पहला मैच वेसक हर गई हो इंडिया. लेकिन दुसरे मैच में 55 रन पे आल आउट कर दिया. जिसमे सिराज की बोलिंग के आगे साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाजो गुडने टेक दी. सिराज ने 6 विकेट ले के बैटिंग ऑर्डर को ख़राब कर दिया. वही दुर्भाग्य रहा कोहली का 50 पूरा नही हुआ. जैसवाल का स्लिप में निचे गिरते हुए कैच बहुत ही शानदार कैच लिया.

T20 Word cup 2024  लेकिन असली चैलेन्ज वेस्तिन्दीज और USA में होने वाले विश्व cup का होने वाला है. 2013 से भूखे शेरो की तरह भारतीय टीम पूरा दम ख़म लगा देगी. इस बार भी आयोजको ने India बनाम पाकिस्तान का मैच करने का फैसला किया है. रिपोर्टर की माने तो 9jun को इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच होगी. टूनामेंट के फार्मेट को देखते हुए भारतीय टीम के अलावा अन्य टीमे भी 4-4 मैच खेलेगी. क्युकि इस बार कुल 20 टीमे word cup के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इस बार 5-5 टीमो के बीच में 4 ग्रुप बनाये गए है. जो टीम टॉप की 2 टीम होगी वही सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा. सबसे ज्यादा भारत को सुपर 8 में जाने का सबसे ज्यादा उम्मीद है. आप कह सकते डारेक्ट सुपर 8 ही खेलेगा.

भारत का मुकाबला पाकिस्तान के अलावा कनाडा आयरलैंड और USA की टीम से खेलना है. ऐसे में आशानी से सुपर 8 में पहुच सकती है. अब बात करते है भारत लीग फेज में क्या करेगा. भारतीय टीम का अभियान 5 जून से शुरू हो सकता है. टीमो की बात करेगे तो सबसे पहले आयरलैंड से होगा. और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 9 जून से होने की पूरी उम्मीद होने की है. जब की 12 जून को USA से होगा. वही लीग का आखिरी मैच कनाडा से होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. भारत के लीग मैच  में खेले जायेगे. और सपर 8 मैच west indies में होने की उम्मीद है. क्योकि 5 ही महीने बचे है. इस पर जल्द ही अधिकारिक मोहर लगाने वाली है.

T20 word cup 2024 में लीग फेश का India का संभावित मैच

5 jun को इंडिया vs आयरलैंड

9 jun को India vs pakistan

12 jun को India vs USA

15 जून को India vs Kanada

टीम इंडिया का T20 word cup 2024 का Caption कौन होगा

T20 word cup वही पे रोहित और कोहली इस word cup में खेलना चाहते है. अजीत अगरकर की अगुवायी वाली चयन समिति बहुत ही माथा पच्ची होगी. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव या रोहत शर्मा कौन हो सकता है कप्तान यह अभी कुछ कहा नही जा सकता है. इस बात पे जाहिर खान ने अपना जबाब दिया है. जो की काफी लोकप्रिय रहा.

आईसीसी t20 word cup के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली कोई भी t20 इंटरनेशनल मैच नही खेला है. इसेमें क्या आगामी word cup 2024 में खेल सकते है. बहुत ही क्वेश्चन्स मार्क्स है. अगर ये दोनों प्लेयर खेलते है तो टीम इण्डिया का बहुत ही बड़ा दाव होगा. जब कि टेस्ट और ODI मैच दोनों लगातार खेल रहे है. इसेमें रोहित शर्मा को कप्तानी करना क्या सही होगा.

ICC T20 World Cup 2024 में Opning Baiting Kaun Karega

ऐसा कहना दिलचस्प होगा की इंडिया का ओपनर बैटमैन कौन होगा. इसेमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. एसे में कुल खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे है.

यशस्वी जायसवाल: पहला नाम इस युवा बल्लेबाज का आता है. जिन्होंने ने अगस्त 2024 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच किया था. 21 साल के यशस्वी ने अब तक इस प्रारूप में सिर्फ 13 मैच ही खेले हैं. फिर भी सबसे आगे है. बाकि प्लेयरों को पीछे छोड़ दिए है. यशस्वी पहली ही गेद से चौके और छक्को में डील करते है. जो की काफी कम बल्लेबाजो में देगा जाता है. यशस्वी नेट्स में अपनी लेग-स्पिन बॉलिंग को भी निखार रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर एक-या दो ओवर कर सकें. हालांकि उन्होंने अब तक 76 टी20 में केवल 19 गेंदे डाले है.

रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल टी20 विश्व कप में खेला था. उसके बाद से रोहित ने एक भी टी20 मैच नही खेला है. लेकिन मिस्टर कूल के नाम जाने जाते रोहित कभी भी किसी वक्त अपने फार्म को वापस पा सकते है. इनके लिए एक मैच ही काफी होगी अपने फार्म में वापस आने में.

ईशान किशन: ईशान किशन के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक विकेटकीपर हैं. ईशान के समकक्ष संजू सैमसन इस समय सेटअप में आते हैं, वहीं जितेश शर्मा को काफी अच्छे फार्म में है. लेकिन ईशान किशन को थोड़ा टाइम लेते है. उसके बात लम्मा-लम्मा शाट खेलने में कोई कसार नही छोड़ते फिर उनकी बैटिंग देखने लायक होती है. बिहार का यह लाल सामने वाली टीम का चेहरा लाल कर देता है.ओपनिंग की बात करे तो टीम इंडिया बिलकुल भी रिक्स नही लेगी इस word cup में अगर  ईशान किशन को ओपनर के तौर में लेते है तो तुरुक का एक्का साबित होगा जो की t20 word cup में इण्डिया बिलकुल भी रिक्स नही लेना चाहती.

ऋतुराज गायकवाड़: ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले टी20 विश्व कप के बाद से उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी किया है. इस word cup में धीमे पिच होने की उम्मीद है इसे में उनकी बैटिंग देखने लायक होगी.

T20 Word cup 2024
T20 Word cup 2024

शुभमन गिल: शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी अविश्वसनीय रहा था, जहां उन्होंने 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए. शुभमन गिल जो की तीनो फार्मेट में बहुत ही सुन्दर बल्लेबाजी का नमूना दिखाया है. इनका कवर ड्राइव बहुत ही लोक प्रिय है. मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर  उम्मीद शुभमन गिल की ही है खेलने की .

Leave a Comment

Follow by Email
Instagram
Telegram
WhatsApp