India vs England 4th Test 2024: भारत ने इंग्लैड को 5 विकेट से हराया

भारत तीन –एक से अजेय बढ़त बना ली है. India vs England 4th Test 2024  में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया. चौथे टेस्ट का लेखा जोखा कुछ एस प्रकार से रहा. 4th Test India 5 Viket Se jeeta जो इस लेख में बताया गया है इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन पर आल आउट हो गयी. जिसमे रूट के नाबाद 122 रन का अहम् योगदान था. उसके बाद बेन फ़ोक्स ने 47 रन का योगदान बहुत अहम् परिस्थितियों में आया. हलाकि वे अपने अर्धशतक से चूक गए. लेकिन बाद में आठवे विकेट की साझेदारी रूट और रोबिनसन की हुई. जिसमे रोबिनसन के 58 रन की बदौलत इंग्लैंड 300 का आकड़ा पार कर सकी.

India vs England 4th Test 2024  में भारत के गेदबाज की गेदबाजी


India vs England 4th Test  मे  भारत की गेदबाजी की बात की जाय तो अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाश दीप ने इंग्लैड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी 57 रन पे इंग्लैड के 3 विकेट ले लिया. वाही से इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गयी. `बचा खुचा काम रविन्द्र जडेजा ने 33 ओवर में 67 रन दे कर 4 विकेट चटकाए. और शेष काम सिराज ने कर दिया जिसमे 2 विकेट उनके खाते में आया


चौथे टेस्ट में भारत की पहली इनिंग की बल्लेबाजी


India vs England 4th Test 2024  मे भारत की बल्लेबाजी पहले इनिंग में 307 रन पर आल आउट हो गयी. जिसमे 73 रन यशस्वी जैसवाल के बल्ले से आये. भारत के विकेट बहुत जल्दी जल्दी गिरा. लेकिन ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की साझेदारी ने भारत को 300 का आकडा पार दिया. कुलदीप की जितनी प्रशंसा की जाय उतनी कम है. आप उनके रनों को न देखे बल्कि उनकी गेदों पे जाओ जो उसने 131 गेद लगभग 22 ओवर अकेला खेला. ये कुलदीप का टेस्ट कैरियर में सर्वाधिक स्कोर था.


चौथे टेस्ट में पहली इनिंग का इंग्लैंड की गेदबाजी का लेखा जोखा


हलाकि इंग्लैंड के गेदबाजो ने 4 रन पे ही अपना पहला शिकार कप्तान रोहित के रूप में ले लिया था. इंग्लैड के सबसे सफल गेदबाज शोएब बसीर ने 44 ओवर में 119 रन दे के 5 विकेट लिया. इसी के साथ अपना पंजा भी खोला. तथा टॉम हार्टली ने 3 विकेट ले के टीम इंडिया को 307 रन पे रोका. तथा इंग्लैंड ने 46 रन का बढ़त भी बना लिया.


इंग्लैंड की दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी


इंग्लैंड की दूसरी इनिंग 145 रन पे धरासाही हो गयी. India vs England 4th Test की सेकंड इनिंग में क्रावली ने सर्वाधिक 60 रन बनाये. तथा बाकि बल्लेबाज कुछ खास रन का योगदान नहीं दे पाए. दुसरे नंबर पर पे जॉनी बेयरस्टो ने 30 का योगदान दिया. तथा 17 बेन फ़ोक्स ने बनाया. एसे किसी भी बल्लेबाजी में दम नही दिखा जो भारत के गेदबाजी का सामना कर सके.


चौथे टेस्ट में भारत की दुसरे इनिंग की गेदबाजी


इस पारी सबसे सफल गेदबाज अश्विन ने अपना पन्जा खोला, मात्र 16 ओवर में 51 रन दे के 5 विकेट लिया. वही पे कुलदीप यादव ने भी अपनी गेदबाजी का जलवा विखेरा 15 ओवर में मात्र 22 रन दे के 4 विकेट लिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज इनकी गेद के सामने नाच सा रहे थे. कुलदीप यादव हैट्रिक पे थे लिकिन ओ हैट्रिक नही हो पाई. हलाकि भारत को पहली सफलता पाचवे ओवर में मिली इंग्लैंड कुल 53 ओवर ही खेल सही तथा सभी टीम पवेलियन लौट गयी. पहली पारी में अपनी गेदबाजी का जलवा दिखने वाले आकाश दीप को दुसरे इनिंग में गेदबाजी करने का मौका नही मिला. मानो रोहित शर्मा उनको भूल गए थे.


चौथे टेस्ट में भारत की दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी


पहली पारी में कुछ नहीं कर पाए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा,लेकिन दूसरी पारी में 55 रन बनाये, जब भारत को इसकी बहुत जरुरत थी. भारत का 2 विकेट जल्दी जल्दी गिराने के कारण एक बार एसा लग रहा था, की यह 191 रन का लच्छ आसान नही होगा. लेकिन भारत की आन बान शान सुमन गिल और ध्रुव जुरेल की 70 रन की आहम साझेदारी ने भारत को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया. जीत का रन जुरेल के बल्ले से आया. लेकिन गिल के शानदार अर्द्धशतक ने सब का दिल जीत लिया, यह अर्द्धशतक किसी शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण था. जब जब जरुरत पड़ती यह बल्लेबाज वहा खड़ा दिखाई देता है. अगर घरेलु श्रंखला की बात की जाय तो भारत सबसे ज्यादा 17 मैच जीता है.


चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की सेकण्ड इनिंग की गेदबाजी


India vs England 4th Test की दूसरी इनिंग मे गेदबाजी बहुत ही ख़राब थी पिच स्पिन तो ले रही थी लेकिन इंग्लैंड के गेदबाज स्पिन करा नही पा रहे थे। एसा लग रहा था,कि पिच बहुत ही आसान है. लेकिन पिच बहुत स्पिन कर रही थी.सोएब बसीर सबसे सफल गेदबाज रहे जिसने 3 विकेट लिया, लेकिन 26 ओवर मेहनत करनी पड़ी. रूट और हार्टली को एक –एक विकेट मिला. बाकि किसी भी गेदबाज का खाता तक नही खुला लेकिन भारत के बल्लेबाजो ने बहुत मेहनत करवाई बिना कोहली और बुमारह के टेस्ट सीरिज जीतना अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है. जो भारत की उम्मीदे इसने ज्यादा रहती है. लेकिन युवा प्लेयरों ने नाराज नहीं किया


India vs England 4th Test मे India से 5 Viket से हराने के बाद इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक ने क्या कहा? क्रिकेट मैच हमेसा बहुत अनिश्चिताओ का खेल है. भारत को इस मैच को जीतना था क्योकि ये बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन किया.


बल्लेबाज: ध्रुव जुरेल का 90 रन का योगदान, तथा 73 रन यसस्वी जैसवाल का दुसरे पारी में सुमन गिल और ध्रुव जुरैल की 72 रन की साझेदारी की बदौलत भारत यह टेस्ट मैच जीत गया.
गेदबाजी: आकाश दीप का 3 विकेट तथा जडेजा का 4 विकेट इंग्लैड की कमर तोड़ के रख दिया तथा दूसरी पारी में अश्विन के 5 विकेट तथा कुलदीप के 4 विकेट इंग्लैड के बल्लेबाजी टिक न सकी.

India vs England 4th Test मे मैन ऑफ़ द मैच ध्रुव जुरैल को दिया मिला. आगरा उत्तर प्रदेश का लाल अपने प्रदेश का ही नही पुरे देश का नाम रोसन किया. 23 साल का यह युवा विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी करता है. रन ही नही बनाये बल्कि बहुत ही विषम परिस्थितियों में यह रन बनाये इस लिए इनको यह आवार्ड दिया गया. पहली पारी में भारत दूसरी पारी में 200 से कम का 33 बार स्कोर का पीछा किया 30 बार भारत मैच जीत गया 3 बार मैच ड्रा रहा. सतरह बार अपनी घरेलु सीरिज भारत जीता चूका है.

Leave a Comment

Follow by Email
Instagram
Telegram
WhatsApp