Site icon

Top 10 Highest Wicket-Taker In Test India:

टेस्ट क्रिकेट मैच भारत का बहुत लोक प्रिय खेलो में से एक है. क्रिकेट मैच के 2 पहलू है. पहला है, बैटिंग और दूसरा है, गेंदबाजी. तो आज हम इस लेख में जानेगे क्रिकेट 10 Highest Wicket-Taker जो भारतीय है. हलाकि हम भारतीय किसी भी छेत्र में किसी भी देश से कम नहीं है. गेदबाजी में भी दो पहलू होते है, स्पिन और तेज गेंदबाजी, हम आज जानेगे दोनों छेत्र में सबजे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेदबाज, जो अपने गेद से आज उगलते थे, जो इस लिस्ट में स्पिनर और तेजगेंदबाज दोनों ही शामिल है.

Highest Wicket-Taker Me अनिल कुंबले 619 विकेट


टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेदबाज अनिल कुंबले का नाम आता है. इनका जन्म कर्नाटक प्रदेश के बेंगलोर शहर में हुआ था. 17 अक्टूबर 1970 को इस महान हस्ती का जन्म हुआ, ऐ अभी तक 54 वर्ष के है. अब भारत की तरफ से हिंदी में कमेंटरी करते है, तथा 25 अप्रेल 1990 को भारतीय क्रिकेट की कैप पहनी थी. अनिल कुंबले टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय है. 132 मैच में 619 विकेट लेने का कारनामा इनके नाम है, तथा विश्व के चौथे नंबर के गेदबाज है. जो इनका एवरेज 29.65 का है, जो किसी भी गेदबाज के लिए बहुत ही अच्छा है.

2. रविचंद्रन अश्विन 507 विकेट


रविचंद्रन अश्विन पुरे विश्व के पाचवे ऐसे गेदबाज है, जो 500 का आकड़ा पर किया है. रविचंद्रन अश्विन का जन्म चेन्नई में 17 सितम्बर 1986 को हुआ था. यह राइट आर्म ऑफ स्पिन गेदबाजी करते है. भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के रूप में अपना प्रदर्शन करते है. तथा highest wicket-taker की लिस्ट में आज की तारीख तक 99 मैच में 507 विकेट लेने का रिकार्ड स्थापित क्या है. यह भारत के दुसरे ऐसे गेदबाज है जो 500 का आकड़ा पार किया है.

3. कपिल देव 434 विकेट 

कपिल देव का पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज है. इनका जन्म चंडीगढ़ में 6 जनवरी 1959 को हुआ था. इन्होने 131 टेस्ट मैच में 5248 रन भी बनाये, तथा टेस्ट मैच में 434 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया, और इनकी गेदबाजी औसत 29.65 का है. 1983 में इनकी कप्तानी में भारत विश्व कप जीता था. यह भारतीय टीम की तरफ से तेज गेदबाजी करते थे. ये भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक है. ये भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है. 1983 के विश्वकप में जब भारत जीता था तो टीम की कमान इन्ही के हाथों में थी. टेस्ट डेब्यू की बात की जय तो 1978 को पहला टेस्ट मैच और 1994 को लास्ट टेस्ट मैच खेला. ये सबसे कम उम्र के कप्तान थे, जब भारत एकदिवशीय क्रिकेट मैच में विश्व कप जीता था. ये बहुत ही अच्छे इन्सान भी है. टेस्ट में भारत के शीर्ष 10 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूचि में कपिल देव नाम बहुत ही बड़ा है.

4. हरभजन सिंह 417 विकेट


हरभजन सिंह प्लाहा इनका पूरा नाम है. 3 जुलाई 1980 को जालंधर में हुआ था. इनको अर्जुन आवार्ड और पदम् श्री आवार्ड दोनों हरभजन सिंह को दिया गया है. हाल फिल हाल में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. 1998 को उन्होंने पहला टेस्ट मैच डेब्यू 2015 मैच खेला. अगर टेस्ट मैच की बात की जाय तो 103 मैच खेलते हुए 33 की एवरेज से 417 विकेट लिए है. इनको टर्बनेटर के नाम से जाने जाते थे, तथा Highest Wicket-Taker की लिस्ट में इनका नाम पाचवे स्थान पे आता है. ये अपने बल्लेबाजी से भी कारनामा दिखाते है. जब भी इनकी जरुरत पड़ती थी, ये टीम के लिए अपना योगदान देते थे.

5. इशांत शर्मा 311 विकेट


इशांत शर्मा का जन्म 2 सितम्बर 1987 को दिल्ली में हुवा था. इनकी उम्र मात्र 36 वर्ष की है. 2007 को इन्होने पहला टेस्ट मैच तथा 2021 को आखिरी टेस्ट मैच खेला. इन्होने कुल 105 मैच खेलते हुए 188 इनिग में 311 विकेट लिये. 32 का एवरेज बहुत ही कमाल का है. ये भारत के बहुत ही होनहार गेंदबाज हुवा करते थे. इनकी गेदबाजी में इनकी लम्बाई भरपूर योगदान किया करती है.

6. ज़हीर ख़ान 311 विकेट


ज़हीर ख़ान भारत के तेज गेंदबाज है. इनकी तेज तर्रार गेद के सामने अच्छे से अच्छे बैट्समैन धराशाही हो जाते है. इनका जन्म 7 अक्टूबर 1978 को श्रीरामपुर महाराष्ट्रा में हुवा था. यह एक एकलौते गेंदबाज थे, जो दोनों तरफ स्विंग कराते थे. ये कुल 92 टेस्ट मैच खेलते हुवे 311 विकेट लिए, और टेस्ट में शानदार 33 का गेदबाजी एवरेज है. इनकी स्विंग गेदबाजी और जम्प करना बहुत ही अच्छा लगता है.

7. रविन्द्र जडेजा 300 विकेट


इनका पूरा नाम रविन्द्रसिन्ह अनिरुद्धसिन्ह है. यह एक भारतीय क्रिकेटर है, यह भारतीय टीम के आलराउंडर है. इनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को नावगाम, गुजरात में हुवा था. ये कुल अभी तक 71 टेस्ट मैच खेलते हुवे, 300 विकेट लिए है. 24 का यह एवरेज बहुत ही शानदार है. यह बाये हाथ से बल्लेबाजी भी करते है.

8. जवागल श्रीनाथ 236 विकेट


श्रीनाथ का जन्म 31 अगस्त 1969 (आयु 54 वर्ष), को हुवा था. इस महान हस्ती का जन्म मैसूर, कर्नाटका में हुवा था. ये अपने जीवन में 67 टेस्ट मैच खेले है, तथा 236 विकेट लिए थे. और इनका गेदबाजी औसत 30 का है, जो टेस्ट मैच में बहुत ही अच्छा माना जाता है. एक पारी पे 10 बार 5 विकेट लिए है. 10 विकेट 1 बार लिए थे. ये अपने टाइम के बहुत ही बढ़िया गेदबाज थे. Highest Wicket-Taker की सूचि में इनका नाम भारत में आठवे स्थान पे आता है.

9. मोहम्मद शमी 229 विकेट


शमी एक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ – साथ भारत के तेज गेदबाज है. ये दाहिने हाथ से तेज गेदबाजी करते है. ये लगभग 150 की स्पीड से गेदबाजी करते है. इनका जन्म 3 सितम्बर 1990 को अमरोहा जिला में हुवा था. ये पहला टेस्ट मैच 2013 में खेले थे. ये कुल 64 टेस्ट मैच खेलते हुवे, 122 इनिंग में 229 विकेट लिए है. 26.35 का एवरेज इनकी काविलियत को दर्शाता है.

10. उमेश यादव 170 विकेट


उमेश यादव का पूरा नाम उमेश यादव तिलक यादव है. यह देवरिया जिले के उत्तर प्रदेश जिले में जम्मे हुवे थे. 25 अक्टूबर 1987 को इनका जन्म हुवा था. इनके नाम में पिता का नाम भी जुड़ा हुवा है. इनका 2011 को पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेले थे. ये कुल 57 मैच मैच में 112 इनिंग में 170 विकेट लिए हुवे है. 31 का गेदबाजी औसत बहुत ही कमाल है. ये 3 बार 5 विकेट तथा 5 बार 4 विकेट एक पारी में लिए हुवे है. Highest Wicket-Taker की सूचि में इनका नाम सबसे लास्ट में आता है. उमेश टेस्ट के साथ – साथ ODI में बहुत सफल तेज गेदबाज थे.

Exit mobile version