Shakib Al Hasan चुनाव जितने के बाद क्या क्रिकेट खेलना जारी रखेगे, यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह था। लेकिन उन्होंने मिडिया के सामने आ के खुद ही खुलासा किया की वह चुनाव भले ही जीत गए है. लेकिन क्रिकेट की पिच पर वह वैसे ही दिखिगे, जैसे पहले दिखाते थे। उन्होंने कहा कि हम भले ही चुनाव जीत गए हैं, लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखेगे. उन्होंने यह पहले ही साफ-साफ कह दिया था। कि हम दोनों जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन करेगे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन बांग्लादेश की संसद में अपनी जगह बना ली है। यह बांग्लादेश के एक मात्र प्लेयर है। संसद का रास्ता तय किया।
Shakib Al Hasan का यह पहला चुनाव था, राजनिति की पिच पर कैसे बैटिंग करते है। यह तो देखने लायक होगा. बांग्लादेश की संसद में पहली बार अपनी हाजिरी लगायेगे। उनका यह पहला चुनाव 150,000 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की और अपने विरोधी को धुल चटाई। वही पे विपक्षी पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। जिसके कारण उनकी जीत तय मणि जा रही थी। इसके बात देखते ही देखते शकीब ने आसानी से चुनाव अपनी पछ में कर लिया.
एक बड़े अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेट के साथ विधायक भी रहेगे। बांग्लादेश टीम में एक विधायक कप्तानी करता नजर आयेगा। विपक्ष द्वारा चुनाव बहिष्कार करना भी कही न कही इनके जीत का कारण है। जिले के मुख्य प्रशासक अधिकारी अबू नासेर बेग ने कहा कि। खेल के सभी प्रारूपों में देश का नेतृत्व करने वाले 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने पश्चिमी शहर मगुरा में अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्दी को 150,000 लाख अधिक वोटों के अंतर से हराया।
Shakib Al Hasan का राजनैतिक कैरियर?
Shakib Al Hasan का राजनैतिक कैरियर कुछ खास नहीं है। उन्होंने कहा, ”यह एक शानदार जीत थी।” प्रधान मंत्री Sheikh Hasina की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के उम्मीदवार, Shakib Al Hasan की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। शेख हसीना के खुद मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा वोट का बहिष्कार करने के बाद सत्ता में पांचवीं बार जीतने की व्यापक उम्मीद है।
चुनाव लड़ने के पहले Shakib Al Hasan ने यह साफ कर दिया था। की उनको किसी भी प्रकार का सामना करना पड़ेगा। तो वह बहुत ही खूबसूरती से करेगे. लेकिन एएफपी को बताया कि प्रतियोगिता की बधाये अभी भी हमें बहुत चिंतित कर रही है। उन्होंने कहा, “प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां हमेशा रहती हैं, चाहे क्रिकेट का मैदान हो या राजनीत का मैदान चुनौतियां तो हमेसा रहती है। अगर अपने मुल्क अपने देश के लिए कुछ करना हो तो। जैसे क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ अन्य जगह में भी अपना सब कुछ देने की कोशिश करता हूँ। जिस प्रकार क्रिकेट में करता आया हूँ। उसी प्रकार से राजनीत में भी देश के प्रति सच्ची इमानदारी से समर्पित रहूँगा। टीम छोटी हो बड़ी चुनौतिया तो हमेसा आयेगी।
Shakib Al Hasan विधायक
Shakib Al Hasan के इस राजनितिक पड़ाव ने उन्हें क्रिकेट से कुछ दिन के लिए छुट्टी लेने के लिए बाध्य किया। अब वह क्रिकेट की पिच पे नही बल्कि राजनीत की पिच पर बैटिंग करेगे। उन्होंने इस सुझाव पर बहुत नाराजगी व्यक्त की है। कि वह एक तरफ विधायक और एक तरफ क्रिकेट की कमान और दूसरी तरफ राजनीति यह कैसे हो पायेगा। एसे में हम ब्यापक रूप में अपने कर्तव्यों के बीच संतुलन नहीं बना पाएंगे। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यह भी पूछा कि”क्या मैं संन्यास ले चुका हैं? अगर मैंने संन्यास नहीं लिया, तो यह सवाल कहां से आता है?” इसे में जाहिर है। की क्रिकेट को अभी अलविदा कहना बहुत ही जल्दबाजी होगी।
Shakib Al Hasan एकमात्र व्यक्ति हैं। जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा एक साथ तीनों ODI, Test और T20 में नंबर एक ऑलराउंडर का दर्जा दिया गया है। जब वह अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला कदम रखा तो वह महज 19 साल के ही थे। इतनी छोटी सी उम्र में,वह क्रिकेट की दुनिया में पदार्पण कर चुके थे। वह 2006 में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में एंट्री ली थी.
Shakib Al Hasan जन्म कुंडली
Shakib Al Hasan का जन्म मगुर, खुलना में 24 मार्च 1987 में हुआ था। यह एक हरफनमौला खिलाड़ी है। जो बाये हाथ से बल्लेबाजी तथा गेदबाजी करते है। उन्होंने पहला IPL 2018 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला थे। लेकिन इस बार नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे बताया की अब वह आईपीएल में न खेलने का कारण कि। सारा टाइम बांग्लादेश क्रिकेट के लेने देना चाह रहे है।