Site icon

Sarfaraz Khan Ki Jivani In Hindi | सरफराज खान की जीवनी इन हिंदी

Sarfaraz Khan

सरफराज खान एक भारतीय क्रिकेटर है. जो दिहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है. इनकी लम्बाई 5 फुट 8 इंच की है| बहुत सुन्दर बैटिंग करते है| इनका सपना था, की टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेले, जो 14 फरवरी 2024 को पूरा हुआ, जब भारतीय क्रिकेटर अनिल कोम्बले ने कैप पहनाई, मानो दुनिया की बहुमूल्य चीज मिल गयी हो, ख़ुशी के मारे आखो से आशू निकले लगे,और यह उनके जीवन का बहुत ही खुबसूरत समय था. Sarfaraz Khan Ki Jivani बहुत ही रोचक है|


Sarfaraz Khan Ki Jivani की बात की जाय तो उनका जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। जो इंडियन प्रीमियर लीग में डेल्ही कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इनका पैत्रिक आवाश आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में है। आजमगढ़ बहुत ही सुन्दर जिला है उत्तर प्रदेश का और वहा के लोग ख़ुशी से झूम रहे है सरफ़राज़ को टेस्ट में बैटिंग करते देख के और एक दुसरे को लड्डू खिला रहे है|

सरफराज खान की पत्नी एक काश्मीरी महिला है। जो शोपियन जिला में है इनकी पत्नी का नाम रोमाना ज़ाहूर है. 6 अगस्त 2023 को पश्पोरा गाँव में इनका निकाह हुआ था. जो की इन दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी, और दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था. रोमाना जिस कालेज में पड़ती थी. वही पे सरफराज की बहन भी पड़ती थी. जब सरफराज की बहन ने इस शादी में बिचौलिया का कम किया था


सरफ़राज़ खान की पत्नी इन्स्टाग्राम चलती है| अभी हाल में ही उन्होंने अपने पेज पर एक नही फोटो अपलोड किया था. sarfarazkhan97 के नाम से है. यह इनका ऑफिसियल पेज है. अगर आप भी इनसे जुड़ना चाहते है, तो जुड़ सकते है | Sarfaraz Khan Ki Jivani का अभिन्न अंग है |


वह दिन आ गया जिसका उनको बहुत इंतजार था. सरफराजखान का टेस्ट डेब्बू 14 फरवरी 2024 को हुआ है| यह उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण घडी है. अपने पहले ही मैच में सबका दिल जीत लिया है. इंग्लैंड का किसी भी गेदबाज को हाबी नही होने दिया| मात्र 48 गेद पे अपना 50 रन पूरा किया, यह तीसरे एसे भारती क्रिकेटर है, जो टेस्ट डेब्बू में इतनी कम गेद पे हफ्सेंचुरी लगायी है.उन्होंने 66 गेद पे 62 रन बनाया इसी तरह से खेलते रहे आने वाले समय मे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाडियो मे सामिल होगे सबसे ज्यादा वन्डे रन बनाने वाले खिलाडियाो की लिस्ट क्लिक कर पढ सकते है। रवीन्द्र जडेजा के गलत कॉल से रन आउट हो गए| जिससे कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही नाराज दिखे| भारत की स्थिति बहुत ही अच्छी थी | 33 रन पे 3 विकेट का पतन हो चूका था | जिसमे रोहित शर्मा के 113 का बहुत अहम् योगदान और रविन्द्र जडेजा के 112 भी बहुत समय पे आये |


भारत की शुरुवात कुछ खास नही रही 33 रन पे 3 बिकेट गिर चूका था भारत बहुत ही नाजुक स्थित में था जब रविन्द्र जडेजा बैटिंग के लिए आये उसके बाद जब Sarfaraz Khan बैटिंग के लिए आये तो भारती टीम की स्थित बहुत सही नहीं थी लेकिन अपनी बैटिंग से इंग्लैण्ड की टीम के पसीने छुट गए 314 टोटल स्कोर था जब ये आउट हुए भारत के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो बहुत अच्छा साबित नही होता दिख रहा था. लेकिन रोहित और जडेजा की 200 की साझेदारी ने टीम इंडिया को बहुत मजबूत स्थित के खड़ा कर दिया फिर आठवे विकेट के 70 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम 400 का आकडा पर गयी लेकिन ध्रुव जुरैल का हफ्सेंचउरी नही बन पाई जो 4 रन से चुक गये और 46 रन पे आउट गये एस तरह से टीम इण्डिया 445 रन पे पहली पारी आल आउट हो गयी|

टेलेंडर का भी गजब का जलवा की बात की जय तो जसप्रीत बुमराह ने 28 बाल पे 26 रन का अहम् योगदान दिया| जिसमे 1 छक्का 2 चौका भी शामिल था| बुमारह बहुत ही अच्छी ले में दिख रहे थे. लेकिन सिराज को पैर में दिक्कत लग रही थी. एक गेद उनके गुठने पर जा के लगी. और दूसरी गेद पे मार्क बुड की गेद पे लेग बी फॉर हो गये|

इंग्लैंड की गेदबाजी


इंग्लैंड की गेदबाजी की बात की जय तो सबसे सफल गेदबाज मार्क बुड जिन्होंने 4 बिकेट लिए. दुसरे सबसे सफल गेदबाज रेहान अहमद रहे जिन्होंने 85 रन दे के 2 बिकेट लिए|

प्रश्न:- सरफराज खान का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:- सरफराज नौशाद खान.

प्रश्न:- सरफराज खान की पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर:- रोमाना ज़ाहूर है.

प्रश्न:- Sarfaraz Khan किस जिला से आते है?

उत्तर:- आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

Exit mobile version