IPL 2024:मार्च में शुरू होने वाला है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इसी बीच इंडिया में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसी कारण से इस बार मतलब 2024 को थोरा इंतजार करना पड़ सकता है. ipl 2024 सीजन से पहले Mumbai Indians ने बहुत ही लोकप्रिय कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दिया है. अब हार्दिक पांड्या से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कि वह आगामी सीजन से बाहर रह सकते हैं. Hardik Pandya Injury: वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के चलते बाहर होने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ऑक्शन से तुरंत पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें आगामी सीजन से पहले गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी किया करते थे. लेकिन एस बार मुंबई इंडियन ने अपने टीम में शामिल किया है. बल्कि टीम की कमान भी इनके हाथो में दिया इसको लेकर प्रसंसको को काफी आक्रोश भी देखा जा रह है.
लेकिन कुछ ही दिनों बाद खबर आती है. कि अब हार्दिक के आगामी सीजन में खेलने पर सस्पेंस है. इसकी बड़ी वजह सामने यह आ रही यही कि 2023 में ODI वह वर्ल्ड कप में लगी चोट के कारण उनका खेलना थोडा मुस्किल लग रहा है. और वही अभी चोट से उबर नही पाए है.
Hardik Pandya का IPL 2023 में Performances mumbai Indians के लिए कितना जरूरू है
I.P.L 2023 में बहुत ही शानदार परफर्मेंश था.वह गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हार्दिक ने टास जीत के पहले बल्लेबाजी की 20 ओवर में 214 रन बनाये. सुदरसन की हाफ सेंचुरी की बदौलत टीम का स्कोर 200 से ज्यादा हो पाया. इस मैच में हार्दिक ने बहुत अच्छी कप्तानी की थी. जब टीम को इनकी जरुरत पड़ती वह खुद अपने कंधो पर सारा का सारा दारोमदार ले लेते. CHENNAI SUPER KINGS के साथ फाइनल आईपीएल 2023 खेले थे. लेकिन दुर्भाग्य रहा की सफलता हाथ नही लगी. DLS METHOD से वह मैच चेन्नई सुपर किंग ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. वही QUALIFIER 2 में Mumbai Indians को हरा के फ़ाइनल का टिकट लिया था. इसी कारण से मुंबई ने अपने टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल किया बल्कि कप्तान भी बनाया.
इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर
Mumbai Indians के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है. हार्दिक पांड्या odi वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में एंकल इंजरी के चलते बचे पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे. वर्ल्ड कप के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही देश में खेले गये सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इनकी कमी को युवा खिलाड़ियों ने पंड्या की कमी को पूरा किए. इसके बाद एंकल इंजरी इनके लिए गले की हड्डी बन गयी. और एक और south africa का दौरा मिस किया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहां था. कि जनवरी की शुरुआत में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है. कि वह इस सीरीज से भी बाहर रहेंगे. उससे ज्यादा बुरी खबर यह आई की आईपीएल 2024 से भी उनके आईपीएल तक भी पूरी तरह ठीक होने की संभावना नहीं है. चोट काफी गंभीर लगी है.
New year के january में है भारत-अफगानिस्तान T20 सीरीज
भारत को 11 से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है. यह 2024 की पहली सीरीज होगी.यह बहुत ही गोल्डन समय है. भारती प्लेयरों का इसे वह वार्मअप मैच के रूप में ले सकते है. जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अपनी प्रतिभा को भी दिखने का गोल्डन समय है. भारत की यह T20 word cup आखिरी टी20 सीरीज होगी.
T20 सीरीज अफगानिस्तान में सूर्यकुमार यादव का भी खेलना मुश्किल है.
यह बहुत बुरी खबर है. कि सूर्यकुमार यादव जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान का में चोट लग गयी थी. उनका टखना बैण्ड हो गया था. चोट से उबरने में उन्हें छह हप्ते लग सकते हैं. ऐसे में उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. अगर एसा होता है. तो यह भारत के लिए बहुत ही चिंता का विषय होगा. कुछ अनुमान एसा भी लगाया जा रहा है. की सामने word cup होने की वजह से इंडियन टीम के कोच सूर्यकुमार यादव को इस सीरिज में खिलाने का कोई रिक्स नही लेना चाहते.
कही सीरिज में लगी चोट और ज्यादा गंभीर हो गई तो T20 के 360 डिग्री कहे जाने वाले प्लेयर का टीम में न खेलना बहुत ही मुसीबत की जड़ बन जायेगा. और कही मुंबई इंडियन की कप्तानी भी करते नजर आ जाय इसमें मुंबई की और ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.
Mumbai Indians का सबसे बड़ा फ़िनिसर
अगर बात करे आईपीएल 2024 की मुंबई टीम में कई फ़िनिसर प्लेयर का नाम आता है. सबसे पहले सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा नाम है. अगर हार्दिक पंड्या नहीं खेलते नजर आये तो इनके ऊपर बहुत बड़ा दारोमदार रहेगा. क्यों की आखिरी कुछ ओवरों में इनका इकोनामी बहुत ही बढ़िया रहता है. सेकंड पोजीसन पे टिम डेविड, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस इसे कुछ चहरे है.
Mumbai Indians का IPL 2024 गेदबाजी यूनिट
आईपीएल में सबसे सफल गेदबाज रहे जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियन का गेदबाजी यूनिट का हिस्सा है. इनके अलावा कोई एसा गेदबाज नही जो मुंबई की नय्या पार लगा सकता है. जेसन बेहरेनडोर्फ कुछ हद तक अपनी गेदबाजी से अपना जलवा विखेर सकते है. वही अर्जुन तेंदुलकर को भी भूलना हमारी सबसे बड़ी गलती कही जा सकती है. पिछले आईपीएल में इनका शानदार प्रदर्सन था. अर्जुन तेंदुलकर भारत के तेजगेद्बाज में से एक है. ये सचिन तेंदुलकर के पुत्तर है. अगर क्रिकेट की बात की जाय तो सचिन को कौन भूल सकता है.
और पढे: IPL 2024 के महंगे खिलाडियो की लिस्ट
Mumbai Indians का IPL 2024 पूरी टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.
Good job