Site icon

Interesting Facts About Mayank Yadav

मयंक यादव

मयंक यादव भारत के एक होनहार क्रिकेटर हैं. अगर घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो वह दिल्ली की तरफ से खेलते हैं. तथा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से 2024  तक लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं यह भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. यह गेंद को तेज फेंकते ही नहीं बल्कि सही लाइन और लेंथ का विशेष ध्यान रखते हैं.

आईए जानते हैं इस लेख में मयंक यादव की जन्म कुंडली के बारे में Mayank Yadav के बारे में कुछ रोचक जानकारियां निकलकर सामने आती हैं. जो एक युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही सुनहरा पल होता है. इनका जीवन बहुत ही रोचक मय था.  तथा यहां तक पहुंचने में उन्होंने देर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, अपनी लगन और मेहनत के दम पर आज भारत में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में उनकी प्रशंसा हो रही है,  तथा आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि यह भारत का उभरता हुआ सूरज है, जो एक दिन अपनी गेंदबाजी के कारण पूरे विश्व में अपने नाम की ख्यात प्राप्त करेगा.

मयंक यादव की जन्म कुंडली

मयंक यादव का जन्म17 जून 2002 को नई दिल्ली में हुआ था. इस समय यह महज 22 साल के हैं.  हाल फिलहाल में इन्होंने अपने दम पर जीत लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत का पहला  स्वाद चखने  को मिला, तथा उन्हें इस  मैच में मैन ऑफ द मैच दिया गया.  उनकी आग  उगलती हुई गेंद  पंजाब के बैट्समैनों पर कहर सा ठा रही थी.  तथा एक से बढ़कर एक बाउंसर जो किसी भी बैट्समैन के लिए खेलना संभव नहीं था.  तथा इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों में से सबसे गेंद भी डाली जो 155.8 प्रति किलोमीटर की स्पीड से डाली.

मयंक यादव की गेंद फेंकने की स्पीड क्या है ?

मयंक यादव की गेंदबाजी का करिश्मा देखने को नहीं मिलता अगर यह टाटा आईपीएल नहीं होता. ऐसे युवा के तेज गेंदबाज की प्रतिभा को सामने लाना बहुत जरूरी है. पंजाब और गुजरात के बीच खेला गया. यह रोचक मुकाबला बहुत ही रोचक  था. मानो पंजाब की झोली में पूरा का पूरा मैच था. 102 रन पर पंजाब का कोई भी विकेट गिरा हुआ नहीं था.11 ओवर में 102 रन बन चुकी थी पंजाब, 12 वा  ओवर मयंक यादव को कप्तान ने दिया, और वह कप्तान के भरोसे को बहुत बखूबी से निभाया जोनिब्रेस्तो आईपीएल 2024 की उनका पहला शिकार बने तथा  तेज रफ्तार से फेंकी गई तीखी बाउंसर गेंद को जॉनी वेस्ट को केवल बल्ला चला ही सके थे, और अपना कैच थमा बैठे हैं. और दूसरा विकेट कॉपी पेस्ट था. उसी तरीके से मिला तेज रफ्तार से फेंकी गई , प्रभु सिमरन को बाउंसर गेंद को खेलना चाहा और अपना विकेट गवा बैठे.

मयंक यादव काआईपीएल 2024 में प्रदर्शन |

आईपीएल 2024 में पंजाब और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच अपने चार ओवर के स्पैल में 27 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेटचटकाए. अच्छे फॉर्म में चल रहे जॉनी बेस्टो इनका पहला शिकार बने. यह 154 की स्पीड से फेंकी गई थी. इनका दूसरा विकेट प्रभु सिमरन के रूप में था. यह गेंद 155 के ऊपर थी तथा इनका तीसरा विकेट जितेश शर्मा के रूप में मिला. जो नवीन हक ने कैच पकड़ा यह इनके जीवन की सबसे तेज गेंद थी 155.8 प्रति किलोमीटर की स्पीड से डाली गई थी. जितेश शर्मा को इस इस गेंद का कुछ अता-पता न था. बस आंख बंद कर बल्ला हवा में चला दिया और गेंद भी हवा में चल पड़ी जिसके कारण उन्होंने अपना विकेट गवा दिया.

मयंक यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट !

मयंक यादव को केवल 4000 लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे लेकिन पंजाब और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीचखेले गए मुकाबले में उनकी प्रतिभा को देखते हुए बहुत ढेर सारे युवा इनको फॉलो करने लगे देखते ही देखते, एक लाख से ज्यादा फॉलो इनके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलो कर बैठे तथा अपना आइडियल इनको मानने लगे है.

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने Mayank Yadav को कितने में खरीदा ?

लखनऊ सुपर जेंट्स ने मयंक यादव को खरीदने में बहुत दिलचस्पी नहीं दिखाई इनको बेस प्राइस पर 20 लाख रुपए पर अपनी टीम में शामिल किया लेकिन यह यादव का लाल लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने दम पर जीत का पहला स्वाद चखाया.

 

Exit mobile version