भारत लगातार अंडर 19 क्रिकेट word cup 5 बार हर चुकी है। हर बार से कुछ अलग मैच हुआ इस बार, जब की हल फिल में टीम इंडिया का बहुत बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन फाइनल का प्रेसर टीम इंडिया छेल न सकी। इन्ही 5 कारणों से टीम इंडिया Under 19 world cup Final हार चुकी है। जो कि इस लेक में बिस्तार से इसका जिक्र किया गया है।
इन्ही 5 कारणों से टीम इंडिया Under 19 world cup Final हार चुकी है।
टीम इंडिया Under 19 world cup Final फाइनल में पाचवी बार लगातार पहुचने वाली एकलौती टीम है। लेकिन 2024 के फाइनल मैच में फाइनल जीतने का सपना चकना चूर हो चूका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा के फाइनल की ट्राफी अपने नाम की है| इससे पहले यह ख़िताब 1998 2002 और 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया था। करीब 14 साल बाद फिर वह दिन दोहराया जब फाइनल की ट्राफी अपने नाम की| अंडर 19 विश्व कप में 2018 में टीम इंडिया के धुरंधरो ने 6 बिकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया था| यह तीसरी बार है। की ऑस्ट्रेलिया और इंडिया Under 19 world cup Final में आमने सामने हुई थी।
Under 19 world cup Final ऑस्ट्रेलियाई टीम का 253 रन का विशाल स्कोर
Under 19 world cup Final मैच मे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया जिसमे ओ सफल रहे और टीम इंडिया के सामने 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। और उनके ओपनर बल्लेबाज Harry Dixon का 42 और 56 गेद पे बना दिया था| लेकिन 2 बिकेट जल्दी-जल्दी गिरा तो लग रहा था ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 के अन्दर देर हो जाएगी,लेकिन 5 नंबर पे बल्लेबाजी करने आये Harjas Singh ने बहुत सूझ बुझ से 55 मात्र 64 बाल पे बनाये| और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइब्गेन 66 रन का अहम् योगदान दिया, जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 253 रन तक पहुच सका।
1. प्रमुख कारण गेंदबाजी राज लिंबानी को नहीं मिला बाकी गेंदबाजों का साथ
Under 19 world cup Final मे आस्ट्रेलिया के गेदबाद राज लिंबानी को ससे ज्यादा 3 विकेट मिले लेकिन बहुत ही ज्यादा रन लुटाये थे। अगर गेदबाजी की बात की जाय तो नमन तिवारी की गेदबाजी में कुछ खास धार देखने को नही मिली, जिससे बहुत उम्मीद जताई जा रही थी । हलाकि 2 बहुत 100 के अन्दर मिल गया गया था,टीम इंडिया को लेकिन रन स्कोर रुकने का नाम नही ले रहा था।
2.भारत का टॉप ऑर्डर रहा फिसड्डी
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में अर्शिन ने भारत को पहला झटका लगा था और उसके बाद मुशीर खान ने पारी को संभालना चाहा लेकिन ओ भी सफल नही हुए, सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह क्रीज पर जमे हुए तो थे, लेकिन कुछ खास नही कर पाए पहज 42 रन का योगदान दे पाए| और वह अर्धशतक से चूके।
3. सबसे बेकार कप्तानी
भारत के कप्तान उदय सहारन ने Under 19 world cup Final के पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से जमकर रनों की बारिश की लेकिन फाइनल जैसे अहम् मुकाबले में वो बहुत ही अंडर प्रेसर में दिख रहे थे। टीम इंडिया को उनसे बहुत उम्मीद थी। उनकी बल्लेबाजी में वो चमक दिख नही रही थी,महज 8 रन बनाये 18 गेद पे जिससे यह कहा जा सकता है उनकी कप्तानी कुछ खास नही रही।
4. लगातार विकेट गिरना टीम को पड़ा भारी
कप्तान उदय के बिकेट के बाद मानो टीम इंडिया हार मान चुकी हो, लेकिन मुरगन और अभिषेक ने टीम की न्यया पर लगानी की कोशिस की लेकिन बहुत देर तक सफल नही हुए,अभिषेक अकेले ही टीम को फाइनल में जितायेगे येसा प्रतीत हो रहा रहा लेकिन 42 रन बनाकर आउट हो गये। हार के बाद स्टार स्पोर्ट पर कप्तान द्वारा दी गयी बाइट मे टीम के सभी खिलाडियो के चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती है।
5. Under 19 world cup Final भारत के किसी भी प्लेयर के बीच अच्छी साझेदारी नहीं बनी
भारत के किसी भी प्लेयर के बीच अच्छी साझेदारी नहीं बनी भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज की बल्लेबाजी में ओ चमक नही दिखी जो अब तक देखि जाती थी। बिकेट का लगातार गिरना सबसे बड़ा कारण है आदर्श और मुशीर खान के बीच सबसे ज्यादा 37 रन की साझेदारी हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन और विवगेन के बीच 78 रन की साझेदारी हुई।
भारत की फिल्ल्डिंग कुछ खास नही रही, ऐसे में मनो नजर सी लग गई हो
India Under 19 World Cup Final मैंन ऑफ़ द मैच और मैंन ऑफ़ द सीरीज कौन बना?
केवल एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया के प्लेयरों की रही, अगर मैंन ऑफ़ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) महली बियर्डमैन, मैंन ऑफ़ द सीरीज (PLAYER OF THE SERIES) साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड अपने नाम किया है, उन्होंने घरेलू जमी पर खेले गए टूर्नामेंट में 6 मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी हिला के रख दिया, मफाका ने दो ही मैचों में पांच विकेट और एक मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किया था लेकिन टीम इण्डिया के सामने एक न चली इनकी